स्वाला में राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा
चम्पावत। स्वाला में राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा। इस वजह से एनएच में चम्पावत से टनकपुर के बीच वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। भारी मात्रा में सड़क में आए मलबे को हटाने में कार्यदायी कंपनी और राष्ट्रीय राजमार्ग खंड को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, डीएम और एसपी ने डेंजर जोन और स्वाला गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
स्वाला के समीप एनएच में आए मलबे को दूसरे दिन भी नहीं हटाया जा सका। इस स्थान पर बीते सोमवार को भारी भरकम चट्टान टूट कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गई थी। इस वजह से यहां आवाजाही बाधित हो गई थी। एनएच के अधिशासी अभियंता एलडी मथेला ने बताया कि करीब 200 मीटर हिस्से में बड़ी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए थे। उन्होंने बताया कि मलबा हटाने के लिए एक-एक पोकलैंड व लोडर और दो जेसीबी लगाई गई हैं। बताया कि मंगलवार को सड़क के आधे हिस्से में गिरे मलबे को हटा लिया गया है। लेकिन पहाड़ी से रुक-रुक कर गिर रहे पत्थरों की वजह से दिक्कत हो रही है। उन्होंने पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के रुकने पर बुधवार शाम तक मलबा हटाने की उम्मीद जताई है।