स्वाला में छह घंटे बाद खुला राष्ट्रीय राजमार्ग
चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर के बीच स्वाला में बंद हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग छह घंटे बाद खुल सका। इस स्थान पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर गिर गए थे। पूर्वान्ह करीब साढ़े 11 बजे यहां से वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी। उधर, भारतोली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग बीते शनिवार से बंद चल रहा है। एनएच खंड के अधिशासी अभियंता एलडी मथेला ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े पांच बजे स्वाला के समीप मलबा गिरने से हाईवे पर आवाजाही बाधित हो गई। उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद इस स्थान पर पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे वाहनों की आवाजाही सुचारू की हो सकी। सड़क में आवाजाही बंद होने से सैंकड़ों वाहन और यात्री फंसे रहे। आसपास दुकान नहीं होने से इस स्थान पर फंसने वाले यात्रियों को भूखे प्यासे रहना पड़ रहा है। उधर भारतोली के समीप भी बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर गिर गया। यहां बीते करीब 24 घंटे से वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो सकी है। हालांकि एनएच खंड की ओर से सड़क खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन पहाड़ी से बार-बार गिर रहा मलबा मुसीबत बन रहा है।