कण्वाश्रम को मिले राष्ट्रीय पहचान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी नंदलाल धनगर ने सरकार से कण्वाश्रम को राष्ट्रीय पहचान दिलवाने की मांग की है। कहा कि पूर्व में योजनाएं बनाने के बाद भी अब तक कण्वाश्रम का बेहतर विकास नहीं हो पाया है।
शनिवार को नंदलाल धनगर ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्म व क्रीड़ा स्थली कण्वाश्रम एक ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल है। लेकिन कण्वाश्रम का अभी तक सही मायने में विकास नही हो पाया है। कहा कि कण्वाश्रम को विश्व पटल पर पहचान दिलवाने के लिए सरकार को गंभीरता से कार्य करना होगा। साथ ही सभी तीर्थ व पर्यटन स्थलों पर कण्वाश्रम की पूरी जानकारी, होर्डिंग व र्पेंटग लगाने की भी अपील की । उन्होने केंद्र सरकार से अपील की है कि कण्वाश्रम को तीर्थ स्थल बनाकर राष्ट्रीय पहचान दिलायें, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके।