श्रीनगर गढ़वाल : पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्मश्री डॉ. एसआर रंगनाथन की जयंती पर गढ़वाल विवि के केन्द्रीय पुस्तकालय में सोमवार को राष्ट्रीय ग्रन्थालयी दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुस्तकालय कर्मियों ने डॉ. रंगनाथन के भारतवर्ष में ग्रन्थालयियों और ग्रन्थालय आन्दोलन के लिए किए गए अभूतपूर्व कार्यों को याद किया। उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. हर सिंह ने डा. रंगनाथन के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र करते हुए उनके जीवन शिक्षण और व्यक्त्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सौरभ यादव, पवन बिष्ट, नरेन्द्र झल्डियाल, संजय गौतम, पवन प्रकाश, भगत लाल, भरत सिंह रौथाण, सुषमा धनाई, नागेन्द्र बुटोला, सूरज लिंगवाल, रेनू पंवार, राकेश कुमार, नीलम रौथाण, शिव सिंह, जितेन्द्र नेगी. प्राची भट्ट सूरज नीलम, किरन फर्सवाण, स्वाती, आरिता पंवार तथा समस्त पुस्तकालय परिवार शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। (एजेंसी)