राज्य के वर्तमान हालात के लिए राष्ट्रीय दल जिम्मेदार
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी किरन आर्या का जनसंपर्क जारी है। उपपा ने कहा कि यह चुनाव महज चुनाव नहीं है बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर बड़े-बड़े राष्ट्रीय दल अपने स्टार प्रचारकों के भरोसे हैं वहीं, परिवर्तन पार्टी को गांव गांव में नौजवानों, बुजुर्गों, महिलाओं का अपार समर्थन मिल रहा है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की टोलियों ने आज अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क व सभाएं की। उपपा प्रत्याशी किरन आर्या ने पौधार, जलना, लमगड़ा, डोल, शहरफाटक, मोरनौला, सुनिबैंड में जनसंपर्क करने के बाद चंपावत को रवाना हुई। उन्होंने कहा कि पिछले 24 सालों में भाजपा-कांग्रेस ने राज्य में जिस तरह निर्मम लूट की हैं, यहां के संसाधनों को पूंजीपतियों व माफियाओं को सौंप कर उन्हें पनपाने का काम किया है। उससे लोगों में भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। यहां पार्टी के केंद्रीय महासचिव नरेश नौड़ियाल, नारायण राम, भूपाल सिंह रावत, दिनेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी के नेतृत्व में दूसरी टोली ने कसार देवी, कफड़खाान, बिनसर, बसौली, ताकुला क्षेत्र में जनसंपर्क व सभाएं की। पी सी तिवारी ने कहा कि भाजपा धर्म, जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने व समाज में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। इनके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के सवाल कोई मायने नहीं रखते। राज्य आज जिस दौर से गुजर रहा है उसके लिए सिर्फ व सिर्फ ये राष्ट्रीय दल जिम्मेदार है। जिन्होंने जनता से झूठे वादे कर बारी-बारी से उत्तराखंड में राज किया और प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया। यहाँ जनसंपर्क में आलोक पाठक, भावना पांडे, दर्शन बडौला समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।