डीआईटी यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित
देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीआईटी यूनिवर्सिटी में रेड रिबन क्लब के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 70 से अधिक विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 200 से अधिक विद्यार्थियों, अध्यापकों और गैर-शैक्षणिक कर्मियों ने भाग लिया और दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, दून विश्वविद्यालय के प्रख्यात प्रोफेसर्स ने जज की भूमिका निभाई। गूगल मीट के माध्यम से परिणामों की घोषणा की गयी। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के वर्ग में शामली अकोलकर (महाराष्ट्र) ने प्रथम, स्मित सोनी (गुजरात) ने द्वितीय, तथा प्रदीप और राज ऋषि सिंह (उत्तराखंड) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोफेसर वर्ग में डॉ. राजेश वर्मा (हरियाणा) और आर सी नायक (राजस्थान) ने प्रथम, सुप्रिया (गुजरात) ने द्वितीय और महुआ मुखर्जी, अनोमा मोडक, डॉ. टिनी दत्ता (सभी प. बंगाल) और अनुष्का प्रजापति (उत्तर प्रदेश) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नान टीचिंग वर्ग में विक्रांत और शालिनी (कर्नाटक) ने प्रथम,लुबना बेग (कर्नाटक) ने द्वितीय, भुवन जोशी (उत्तराखंड) और वर्षा कृपलानी (कर्नाटक) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त इस्लाम में योग विचार को बी ए आनर्ष मनोविज्ञान की विद्यार्थी महकश ने प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का संयोजन रेड रिबन क्लब के कोऑर्डिनेटर और असिस्टेंट प्रोफेसर डा अरुण प्रताप सिंह के देखरेख में बी ए आनर्ष मनोविज्ञान के विद्यार्थी जानवी हरनाल, सजल शर्मा, प्रांशुल नेगी, श्रेया दुबे, लावण्या, जाह्नवी, तवलीन, मेघा रावत, आयुषी और प्रियंका शर्मा के द्वारा किया गया। वहीं दूसरी ओरी डीआईटी विवि एवं यूपिएस की एनएसएस इकाई द्वारा उत्तराखण्ड आयुर्वेद विवि के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय योग महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईटी विवि के कुलपति एन रविशंकर ने अपने संबोधन से किया। उन्होंने कहा कि आज आआंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महोत्सव पर जुड़ने वाले समस्त छात्रों को अपने जीवन में योग को एक विशेष दर्जा देना चाहिए। जिससे उनका बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हो तथा जीवन में आगे बढ़ने की एक नई प्रेरणा मिले। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद पांडेय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं युवा कल्याण उत्तराखण्ड सरकार ने कहा कि एनएसएस राज्य के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। जिसमें कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान में स्वयं सेवक अपना विशेष दे रहे है। पहाड़ों में स्थित इकाइयां विभिन्न कार्यों में जिनमें स्वच्छता अभियान कोविड टीकाकरण अभियान एवं जागरूकता अभियान शामिल है। उन्होंने तीनों विवि के समस्त छात्रों, अधिकारियों एवं अध्यापक वर्ग के द्वारा किए गए योगदान की सराहना की। योग दिवस के अवसर पर प्रात: काल में आचार्य विपिन्न जोषी जी ने समस्त छात्रों एवं अध्यापकों को आयुश मंत्रालय द्वारा प्राप्त निर्देषों के अनुसार योगाभ्यास कराया। डीआईटी विवि से चीफ प्रोक्टर डा नवीन सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में यूपीईएस से डा शैली सिंघल, अमर शुक्ला, डा शिल्पी अग्रवाल, शिवम भट्ट आदि उपस्थित थे।