राष्ट्रीय कवि संगम पौड़ी इकाई करेगी श्री राम काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पौड़ी इकाई द्वारा आगामी 29 अगस्त को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय में किया जाएगा।
जानकारी देते हुए पौड़ी इकाई की महासचिव डॉ ऋतु सिंह ने बताया कि जनपद, राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर ये प्रतियोगिता आयोजित होनी हैं। जिसमें भगवान राम के चरित्र, महिमा, उदारता और शक्तिशील सौंदर्य पर आधारित इस विस्तृत काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत जनपद से प्रथम, द्वितीय, तृतीय तीन प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। राष्ट्रीय कवि संगम पौड़ी के अध्यक्ष योगम्बर पोली ने बताया कि इस तरह की अनोखी प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं और नई पीढ़ी का रुझान साहित्य की ओर बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क है। प्रतियोगिता का एक ही वर्ग है । प्रतिभागी द्वारा भगवान राम पर केंद्रित किसी भी स्थापित कवि के काव्यपाठ का वाचन किया जा सकता है। प्रतियोगिता के सह संयोजक भाष्कर द्विवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 20 अगस्त तक अपना आवेदन कर सकते है। प्रतियोगिता में काव्य पाठ के लिए न्यूनतम ढाई मिनट और अधिकतम 4 मिनट की समय सीमा तय की गई है। 29 अगस्त को आयोजित जनपद स्तर की प्रतियोगिता के लिए आयोजित बैठक में शामिल अंजलि डुडेजा, अम्बेश पन्त, श्रीकांत आदि ने सफल आयोजन के लिए अपने सुझाव दिए।