नेवल में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन
अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से नेवल गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो़ वीएम पांडे और ड़ चंद्रा गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने स्वयं सेवकों को एनएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गुरुवार को नेवल गांव में आयोजित एनएसएस शिविर में वक्ताओं ने बताया कि एनएसएस छात्र-छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला को सिखाता है। इसलिए शिविर में शामिल छात्र-छात्राओं को गंभीरता से बातें सुननी चाहिए। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। यहां कार्यक्रम अधिकारी ड़ धमेंद्र सिंह, राकेश मठपाल, ड़ गिरीश चंद्र, ड़ प्रियदर्शन, ड. गरिमा पांडे, ड़ मीनाक्षी जोशी, गोपाल जोशी, गोपाल कनवाल, प्रकाश, प्रवीण चंद्र, सुरेश ध्यानी, कुंवर बिष्ट, शंकर दयाल मठपाल, गोपाल मेहरा, गोविंद सिंह, नंदा बल्लभ, जितेंद्र मेहरा समेत एनएसएस शिवरार्थी मौजूद रहे।