धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय पौड़ी में 17वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस की थीम सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ राज्य संकेतक ढांचे का संरेखण निर्धारित किया गया है।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने बताया कि प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्म दिवस के अवसर 29 जून को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान समय में जिला व ब्लाक स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में सभी की भागीदारी बढ़ाने के लिए इसकी जानकारी सभी शासकीय कर्मचारियों एवं त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को दी जा रही हैं। इस प्रक्रिया में 17 सतत विकास लक्ष्यों को 9 थीम आधारित प्रणाली से अवगत कराते हुये जीपीडीपी, बीपीडीपी, डीपीडीपी की अवधारणा के आधार पर जमीनी स्तर से आवश्यकताओं, संसाधनों के आंकलन एवं उनकी विकास हेतु योजनाएं तैयार की जा रही है। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह नेगी, राजेन्द्र कुमार, दिगम्बर सिंह कठैत आदि शामिल थे।