राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने किया व्यापारी महाकुंभ का आयोजन
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के व्यापारी महाकुंभ में प्रदेश प्रधिनिधियों ने साधु-संतों के सानिध्य में व्यापारी हितों को लेकर मंथन किया। प्रस्ताव पास कर व्यापारी आयोग बनाने की मांग की। पड टैक्सी परियोजना का स्वागत करते हुए पड टैक्सी के रूट का निर्माण गंगा किनारे करने की मांग की। वहीं, हरिद्वार करिडोर का नक्शा जारी करने और प्रभावित व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग भी व्यापारी महाकुंभ में की गई। रविवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी की अध्यक्षता में व्यापारी महाकुंभ का आयोजन चेतन ज्योति आश्रम में हुआ। इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष (महानिर्वाणी) श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि व्यापारी समाज का एक विशेष वर्ग है। राष्ट्रीय व्यापार मंडल की व्यापारी आयोग बनाए जाने की मांग का साधु संत समर्थन करते हैं। सरकार से इस विषय को गंभीरता से लेने का आग्रह साधु संत करते हैं। पूर्व प्रवक्ता अखाड़ा परिषद बाबा हठयोगी ने कहा कि व्यापारी देश और प्रदेश के विकास की आर्थिक रीढ़ होता है। पिछले कुछ समय से व्यापारी अपनी आवाज को राष्ट्रीय व्यापार मंडल के बैनर पर जुड़कर उठा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश का व्यापारी खुले मन से संगठन के साथ जुड़ रहा है। संगठन बिना भेदभाव के गरीब और अमीर सभी व्यापारियों को साथ लेकर चल रहा है। संगठन व्यापारी आयोग की मांग सरकार से कर रहा है। उम्मीद है की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमारी मांग को पूरा करेंगे। महाकुंभ में महामंडलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश, स्वामीाषिश्वरानंद, स्वामी प्रबोधनन्द, व्यापारी विनीत धीमान, प्रदुमन अग्रवाल, कुलदीप सक्सेना, सर्वेश, हरविंद्र सिंह, अनिल तेश्वर, विशाल माथुर,भारत तनेजा आदि मौजूद रहे।