देवप्रयाग में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने किया पथ संचलन
नई टिहरी। हिंदू नवबर्ष 2079 के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने तीर्थनगरी देवप्रयाग में भगवा ध्वज और बैंड की धुन पर पथ संचलन किया। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने भी पथ संचलन में भाग लिया।
पौड़ी जिला स्थित बाहबाजार से शुरू हुआ पथ संचलन अलकनंदा झूला पुल से टिहरी जिला स्थित मैन मार्किट, रघुनाथ मार्केट, संगम मार्केट, भागीरथी पुल, शांति बाजार होकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बस स्टेशन तक निकला। नगर क्षेत्र कई स्थानों पर पंथ संचालन के दौरान पुष्प वर्षा भी की गई। इससे पूर्व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कलेज में संघ के पदाधिकारियों ने नववर्ष आगमन पर सभी की शुभकामनाएं दी। जिला प्रचारक भारती ने कहा कि नव संवत्सर देश में नई ऊर्जा व उमंग लेकर आया है,अंग्रेजी शासन में पाश्चात्य कलेंडर के प्रचलन से भारतीय काल गणना की उपेक्षा की गई। आज फिर से भारतीय हिंदू नववर्ष को समाज में आगे लाने की जरूरत है। पथ संचलन में जिला प्रचारक भारती,जिला सह संघ चालक सुरेश कोटियाल, नगर संघ चालक हजारी लाल भट्ट, जिला शारीरिक प्रमुख विनोद भट्ट, जिला संपर्क प्रमुख विष्णु नौटियाल, नगर कार्यवाह शिवमूर्ति, नगर वर्ग प्रमुख शशि, नगर प्रचार प्रमुख प्रमोद टोडरिया, ज्योति र्केतुरा, सुधीर मिश्रा, ड बीएस रावत सहित करीब 160 स्वयं सेवक शामिल थे।