नई टिहरी : राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर आगामी निकाय और विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जिसके तहत घनसाली विधानसभा में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाया जाएगा।
गुरुवार को घनसाली में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड के सरोकारों की अनदेखी कर यहां के लोगों के साथ छलावा किया है। जबकि यहां के मूल निवासियों को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया। पार्टी उत्तराखंड के जल, जंगल और जमीन के साथ ही रोजगार और यहां के युवाओं की लड़ाई जमीन पर लड़ रही है। उन्होंने आगामी निकाय चुनाव स्थानीय मुद्दों के आधार पर लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के उच्चीकरण, सीएचसी बेलेश्वर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, एलोपोथिक अस्पताल सेमली में चिकित्सकों की नियुक्ति, घनसाली में अधूरे पड़े बस अड्डे के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने, उत्तरकाशी-चमियाला-तिलवाड़ा यात्रा मोटरमार्ग के चौड़ीकरण, घनसाली-चमियाला बाजारों में सुलभ शौचालय के निर्माण की मांग की। इस संबंध में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विशन कंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, नगर निकाय प्रभारी जितेंद्र थपलियाल, विनोद लाल, मनोज थपलियाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)