देहरादून()। उत्तराखंड में सशक्त और स्वतंत्र लोकायुक्त के गठन की लंबित मांग पूरी नहीं होने राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी (आरआरपी) ने रोष जताया। उन्होंने मांगों से संबंधित सीएम को प्रेषित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। शुक्रवार को राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने तहसीलदार सुरेश सेमवाल के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित किया। उन्होंने पार्टी ने राज्य सरकार से चुनावी वादों को तत्काल पूरा करने और लोकायुक्त की नियुक्ति करने की मांग की है। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। लोकायुक्त आंदोलन के संयोजक परमानंद बलोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न चुनावी घोषणा-पत्रों में बार-बार सशक्त लोकायुक्त गठन का वादा किया है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाया गया। हाईकोर्ट द्वारा भी सरकार को इस संबंध में कई निर्देश जारी किए गए, लेकिन उनकी अवहेलना की जा रही है।सुमन बडोनी ने आरोप लगाया कि लोकायुक्त के अभाव में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि लोकायुक्त का गठन न केवल संवैधानिक आवश्यकता है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी हथियार भी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नवीन पंत, वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष योगेश ईष्टवाल, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद गोस्वामी, मंजू रावत और सुशीला पटवाल, सुमन रावत, हेमा कोटनाला आदि शामिल थे।