नौ सूत्रीय मांगों को लेकर केएमवीएन कर्मियों का कार्य बहिष्कार शुरू
नैनीताल। कुमाऊं मंडल विकास निगम संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से निगम मुख्यालय में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो आंदोलन लंबा खिंच सकता है। इसके बाद कर्मचारी महासंघ ने निगम के प्रबंध निदेशक को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। आंदोलन में कुमाऊं की सभी शाखाओं से पहुंचे पदाधिकारियों ने शिरकत की। सोमवार सुबह सूखाताल स्थित केएमवीएन मुख्यालय में निगम कर्मचारी एकत्रित हुए। महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने निगम की वरीयता सूची तुरंत जारी करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शासनादेश के तहत बीस लाख की ग्रेच्युटी व अन्य देयकों का भुगतान, 27 फरवरी को निकाली गई निविदा को अविलंब निरस्त करने, 2001 से 2008 तक के संविदा कर्मचारियों को शीघ्र नियमित करने, संविदा कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची बनाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का वेतन 14 हजार रुपये प्रतिमाह करने, संविदा कर्मचारियों का बीमा करने के साथ संविदा कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने की मांग की। उन्होंने कहा कि निगम अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। अब तक नियमित हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदनाम नहीं दिया गया है। महासंघ के महामंत्री गुमान सिंह कुमटिया के नेतृत्व में कर्मचारियों ने एमडी को ज्ञापन भी दिया। धरना-प्रदर्शन करने वालों में संयोजक दिनेश सांगुड़ी, रमेश टम्टा, महेश कांडपाल, कंचन चंदोला, हिम्मत बिष्ट, सूरज बिष्ट, रमेश कपकोटी, संजय कुमार, आनंद सिंह, नवीन भंडारी, विनोद तिवारी, हरीश पुनेठा, विक्रम साह, मंजुल सनवाल,भगवती लोहनी आदि कर्मचारी शामिल रहे।