जल्द पूरा हो नौडखाल-नांद सिंगटाली मोटर मार्ग निर्माण कार्य
ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम झैड़ पट्टी तल्ला ढांगू के ग्रामीणों ने तीन सौ मीटर नौडखाल-नांद सिंगटाली मोटर मार्ग निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने की मांग की है। कहा कि अधर मे पड़े निर्माण कार्य से ग्रामणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग लैंसडौन के कार्यालय में जाकर अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह बिष्ट से मुलाकात की। ग्रामीणों ने गांव से 300 मीटर दूर ‘नौडखाल-नांद सिंगटाली मोटर मार्ग’के निर्माण कार्य को अविलंब शुरू कर मोटर मार्ग को निर्धारित जगह ढांगूगढ़ तक पहुंचाने की मांग की। साथ ही सड़क कटान के कारण गांव की ध्वस्त हो रखी पेयजल पाइप लाइन को भी ठीक करने की मांग उठाई गई। ग्राम झैड़ विकास समिति के महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने बताया की पिछले दस महीने से हमारे गांव में पीने का पानी नहीं आ रहा है। गांववासियों को पीने के पानी के लिए भी तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी विभाग समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा। ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी का कहना है कि नौडिखाल-नांद सिंगटाली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य सन् 2011 में शुरू हुआ था, जो कि पिछले 11 साल में कुल दस किलोमीटर की दूरी भी तय नहीं कर पाया। सड़क तो दूर की बात रही उल्टा इसने झैड़ गांव की पेयजल व्यवस्था को भी ध्वस्त कर दिया है। अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों को जल्द ही समस्या के निरारकण का आश्वासन दिया है। इस मौके पर वीरेन्द्र प्रसाद मैठाणी, पवन कुमार मैठाणी, प्रदीप मैठाणी, देवेन्द्र प्रसाद मैठाणी, राजेन्द्र प्रसाद मैठाणी, गिरीश चन्द्र मैठाणी, दिवाकर प्रसाद मैठाणी, प्रशांत मैठाणी, सागर मैठाणी व सन्नू मैठाणी आदि मौजूद रहे।