राज्य स्तरीय जेवलिन थ्रो और रेस में रहा नौगांव का दबदबा
उत्तरकाशी। नौगांव ब्लक के अंतर्गत राजकीय इंटर कलेज कुथनौर के दिग्पाल ने उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे जेवलिन थ्रो के अंडर 17 में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दिग्पाल का चयन जेवलिन थ्रो अंडर 17 मे राष्ट्रीय स्तर पर होने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है तथा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
विगत सप्ताह जिला स्तरीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता मे बेहतरीन प्रदर्शन के चलते राजकीय इंटर कलेज कुथनौर से दिग्पाल चौहान एवं आजाद राणा के द्वारा राज्य स्तरीय एथलेटिक्स के लिए प्रतिभाग किया गया। दिग्पाल ने उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे जेबलिन थ्रो मे अंडर 17 मे प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं दूसरी ओर 100 व 200 मीटर दौड़ अंडर 19 मे राजकीय इंटर कलेज बडकोट से हिमांशु ने राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही राजकीय इंटर कलेज कुथनौर के दूसरे छात्र आजाद ने जिले स्तर पर 100 मीटर रेस मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया है। ब्लक समन्वयक क्रीड़ा गोविंद सिंह राणा, जिला समन्वयक अवतार सिहं चौहान व अन्य शिक्षकों में सुनील राणा, प्रदीप सिंह असवाल, ब्रजेश्वर, हरदयाल, देवेन्द्र, सुखदेव, विजय, भारत भूषण, जयदेव, रमेश, कविता, विजयलक्ष्मी, कुलदीप, खुशपाल आदि ने छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।