नौकुचियाताल और कमलताल के सौंदर्यीकरण को 49.34 लाख का प्राक्कलन भेजा
नैनीताल। नौकुचियाताल और कमलताल के सौंदर्यीकरण की आस जगने लगी है। इनके सौंदर्यीकरण को पर्यटन विभाग ने शासन को 49.34 लाख का प्राक्कलन भेजा है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी की ओर से सीएम हैल्प लाइन से मांगी गई सूचना पर पर्यटन विभाग की ओर से उन्हें यह जानकारी दी है। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि नौकुचियाताल और कमलताल के सौंदर्यीकरण के लिए कार्यदायी संस्था केएमवीएन की ओर से 49.34 लाख का प्राक्कलन तैयार कराकर शासन को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेज दिया है। बता दें नौकुचियाताल से लगा कमलताल है, जो कमलों से भरा रहता था। यहां पहुंचने वाला प्रत्येक सैलानी ताल में खिले कमलों को देखने पहुंचता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से खिलने वाले कमल खत्म हो चुके हैं। वहीं ताल अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा है। स्थानीय लोग लंबे समय से कमलताल के सौन्यदर्यीकरण की मांग कर रहे हैं। इधर जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, नाव चालक संघ अध्यक्ष दुर्गादत्त पलड़िया, व्यापार मंडल संरक्षक शिव दत्त शर्मा समेत अन्य लोगों ने सीएम से शीघ्र प्राक्कलन को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।