भूस्खलन से देवल गांव का नौला हुआ क्षतिग्रस्त
पिथौरागढ़। अस्कोट क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से देवल गांव में स्थित प्राचीन नौला भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है। नौले के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के सामने पेयजल किल्लत खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त नौले को शीघ्र सही करने की मांग की है। बुधवार को सलमगांव के तनुज लुंठी ने बताया कि मंगलवार रात्रि भारी बारिश से देवल गांव का प्राचीन नौला क्षतिग्रस्त हो गया। नौले के चारों ओर मलबा ही मलबा बिखरा पड़ा हुआ है। मलबे से नौले की सुरक्षा दीवार भी टूट गई है। नौले के क्षतिग्रस्त होने से सलम गांव तोक के पच्चीस परिवारों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। लुंठी ने बताया कि यह नौला पिछले सौ वर्षों से दो सौ से अधिक की आबादी की प्यास बुझाता आ रहा है। यह क्षेत्र का एकमात्र नौला है जहां सालभर पानी रहता है। यहां पानी लेने के लिए आसपास के गांवों समेत बाजार के लोग भी आते हैं। इसके साथ ही ग्रामीण अपने पशुपालकों की प्यास बुझाने के लिए इसी नौले पर आश्रित हैं। उन्होंने प्रशासन से क्षतिग्रस्त नौले को सही करने की बात की। यदि ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो जाएगा।