नौले, गाड़-गधरों में स्वच्छता अभियान चलाया
पिथौरागढ़। गंगा संरक्षण स्वच्छता पखवाडे के तहत छात्र-छात्राओं ने नौले, गाड़-गधरों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्वच्छता की शपथ ली। पिथौरागढ़ एलएसएम महाविद्यालय में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान को लेकर जागरुकता रैली निकाली। एनएसएस प्रभारी डॉ.सरोज वर्मा ने कहा कि वर्तमान में नौले,गाड़-गधरों का संरक्षित करना बेहद जरुरी है। मौसम चक्र परिवर्तित हो रहा है,जल स्रोत सूखते जा रहे हैं। हमें जल को संरक्षित करने के लिए बेहतर उपाय सोचने होंगे जिससे भविष्य में जल संकट का सामना न करना पडे। बताया कि जल संरक्षण के लिए स्वच्छता रैली,श्रमदान,वर्षा जल संरक्षण सहित अन्य अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर प्राचार्य प्रो.अशोक नेगी ने अभियान में शामिल होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान नितिन,गौरव,हीरा,हर्षित,मुस्कान सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।