नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलाई
चम्पावत। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा में नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। सोमवार से घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने मैदानी क्षेत्र में शून्य से पांच वर्ष तक के 14 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा है। सीएमएस ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिला कर अभियान की शुरुआत की।सीएमएस एचएस ह्यांकी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के बीच अब पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि मैदानी क्षेत्र के 14 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 20 टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा 78 बूथों से बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। उन्होंने बताया कि सोमवार से घर घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। सीएमएस ने बताया कि पोलियो ड्राप पिलाने के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव का पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। शुभारंभ पर प्रभारी चिकिसाधिकारी डॉ. उमर समेत अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।