नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन लोगों से ठगी
देहरादून। देहरादून की सेलाकुई फैक्ट्री में नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। मामले को लेकर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने पीड़ित लोगों की तहरीर पर शातिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही जांच शुरू कर दी है। दरअसल, देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद तहजीव खां ने बताया कि दो वर्ष पहले उनकी मुलाकात रिजवान नामक व्यक्ति से हुई थी। रिजवान ने तहजीव खां से कहा कि वह एक सेलाकुई स्थित डिक्शन कंपनी में नौकरी लगवाने का काम करता है। पहले रिजवान ने कुशीनगर गोरखपुर चीनी मिल में नौकरी लगवाने के लिए बात की थी, लेकिन जब नौकरी के लिए तवरेज खां और मुईन खां ने आवेदन किया तो रिजवान ने दोनों को डिक्शन सेलाकुई में स्थित कंपनी में नौकरी लगवाने की बात कही। आरोपित ने तीन लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर 60 हजार रुपये ले लिए और बाद में नौकरी नहीं लगाई।
पुलिसकर्मी के घर से गहने और नकदी चोरी: वहीं, चोरों ने डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मी के घर पर भी हाथ साफ कर दिया। चोर घर से लाखों के गहने और नकदी ले गए। इंदर रोड स्थित पूरण बस्ती में रहने वाले संजीव कुमार पुलिस महकमे में हैं। वर्तमान में वह पौड़ी जिले में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद उनके माता-पिता श्रीनगर चले गए थे। जबकि, उनके किरायेदार इंद्रानगर स्थित अपने घर में शिफ्ट हो गए। ऐसे में घर पर कोई नहीं था। बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। वह घर पहुंचे तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से सोने का मंगलसूत्र, कान के कुंडल, नाक की लौंग, पायल और करीब 25 हजार रुपये गायब थे।