नववर्ष पर प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, दूर दराज से आये कई श्रद्धालु
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नव वर्ष के अवसर पर प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर में दूर दराज से आये भक्तों का सुबह से आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने सिद्धबाबा के दर्शन कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने लाईन में लगकर घण्टों इंतजार के बाद सिद्धबाबा के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाने के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात रहे।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में बाबा सिद्धबली का परम धाम है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचते हैं। बाबा के धाम में सबसे अधिक भीड़ रविवार व मंगलवार को रहती है। बतातें चलें कि कोटद्वार का प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर के प्रति भक्तों की आस्था देश के कोने-कोने तक फैली हुई है। इसका अंदाजा शुक्रवार को नव वर्ष के अवसर पर उमड़े भक्तों की भीड़ से लगाया जा सकता है। कुछ सैलानियों ने बताया कि हम नववर्ष के मौके पर सिद्धबाबा का आशीर्वाद लेकर नये साल की शुरूआत करते है। जिससे हमारा और हमारे परिजनों का यह पूरा साल सुखमय व्यतीत हो। तो कुछ युवक-युवतियां का जोश भी आज देखने को मिला जिन्होंने घंटों लाईन में लगकर सिद्धबाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। शुक्रवार को सुबह से ही कोटद्वार भाबर सहित उत्तर प्रदेश के बिजनौर, नजीबाबाद, धामपुर, मुरादाबाद, हापुड़, दिल्ली, हरियाणा, देहरादून, हरिद्वार के लोग मंदिर मेें श्री सिद्धबली बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर में भंडारा ग्रहण करने के लिए भी श्रद्धालुओं को लंबा इंतजार करना पड़ा। यहां भी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई थी। श्रद्धालु नरेन्द्र ने बताया कि श्री सिद्धबली मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है। यहां मांगी गई सभी मन्नत पूरी होती है। उधर, व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर जाने वाले मार्ग व मंदिर परिसर में पुलिस कर्मी तैनात रहे।