नवोदय के छात्रों ने किया गढ़वाल विवि का शौक्षणिक भ्रमण
श्रीनगर गढ़वाल : गढवाल विश्वविद्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय, रुद्रप्रयाग के छात्र-छात्राओं के लिए पीएम श्री योजना के तहत समग्र विकास को प्रोत्साहित करने, उच्च शिक्षा संस्थानों की संरचना और अवसरों से परिचित कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने विवि के कला दीर्घा हॉल का भ्रमण किया, जहां उन्हें विभिन्न कलाकृतियों से परिचित कराया गया। इसके बाद संगीत विभाग में बच्चों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. राजेश जोशी और डॉ. विकास फोंदणी ने बच्चों को संगीत शिक्षा से अवगत कराया। इस भ्रमण कार्यक्रम में डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस स्टडीज द्वारा रक्षा अध्ययन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई तथा अंतिम चरण में छात्रों को विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का भ्रमण करवाया गया। संकायाध्यक्ष कला संकाय प्रो. मंजुला राणा एवं विभागाध्यक्ष चित्रकला प्रो. धन सिंह बिष्ट समेत अन्य शिक्षकों ने छात्रों से संवाद किया। मौके पर डा. आलोक, डा. कपिल पंवार, छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत राणा, विवि प्रतिनिधि आशीष पंत आदि मौजूद थे। (एजेंसी)