पिथौरागढ़। गोल्फा मोतीघाट निवासी नवराज पांगती ने राष्ट्रीय स्तर की तीन परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। नवराज ने आईआईएसईआर एप्टीट्यूड परीक्षा में देश में 44 वां स्थान हासिल किया है,उन्हें आईआईएसईआर कॉलेज पुणे में प्रवेश मिला है। नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के लिए चयन हुआ है। पंतनगर की ओर से आयोजित पशु चिकित्सा विज्ञान वेटनरी परीक्षा में भी नवराज ने सफलता हासिल की है। तीन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफल होने पर नवराज के पिता भगत सिंह पांगती,चाचा नयन सिंह पांगती, आनंद सिंह पांगती, नेत्र सिंह पांगती, चाची टीना पांगती, दीपा पांगती, डॉली पांगती, नारायण सिंह कोरंगा,जगदीश सिंह कोरंगा सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।