नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना
अल्मोड़ा। शारदीय नवरात्र में नगर स्थित देवी मंदिरों तथा विभिन्न स्थानों पर स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गई। पूजा पंडालों में दिन भर भजन व कीर्तन से मां की महिमा का गुणगान किया गया। अवकाश का दिन होने की वजह से मंदिरों व पूजा पंडालों में लोगों ने अच्छी खासी संख्या में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। वहीं बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार कोरोना काल के चलते नवरात्र बड़ी सादगी से मनाया जा रहा है। सीमित संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुंच रहे है। वहीं कुछ एक दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं को सेनेटाइज और मास्क पहनकर माता के दर्शन की अनुमति दी जा रही है। नगर के गंगोला मोहल्ला, ढूंगाधारा, लाला बाजार, लक्ष्मेश्वर, चौघानपाटा, न्यू इंदिरा कॉलोनी खत्याड़ी, के दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। नगर के नंदा देवी, उल्का मंदिर, रघुनाथ मंदिर, डोलीडाना देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने सामाजिक दूरी का पालन कर पूजा अर्चना की। चौघानपाटा स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में सुबह से ही भजन-कीर्तन का दौर शुरू हुआ, जो देर रात्रि तक जारी रहा। लाला बाजार पूजा पंडाल में भी महिलाओं ने भजन-कीर्तन के माध्यम से मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया। वहीं लक्ष्मेश्वर स्थित दुर्गा पंडाल में भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और माता की कथा का अनुसरण किया।