नवरात्रि में होगा राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम निर्माण का भूमि पूजन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने श्रीकोट गंगानाली में बनाए जाने वाले स्टेडियम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा नवरात्री में स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य संपन्न करा दिया जाएगा।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि श्रीकोट में करोड़ों की लागत से राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा। जिससे यहां पर राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा। उन्होंने कहा इससे श्रीनगर क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। रविवार को यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे डा. रावत ने श्रीकोट गंगानाली में बनने वाले स्टेडियम स्थल पर जाकर एक राष्ट्रीय स्तरीय स्टेडियम की संभावनाओं को देखते हुए पूरा जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यहां पर बनने वाले स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की जनसभाएं, मेले, खेल आदि गतिविधियां संपन्न होंगी। यहां पर हैलीपेड की सुविधा भी दी जाएगी। इस मौके पर राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, मातबर सिंह रावत, नरेंद्र रावत, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, एसडीएम दीपेंद्र नेगी, तहसीलदार सुनील राज आदि मौजूद रहे।