नवयुग ने जीता वालीबॉल का फाइनल मुकाबला
बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ बेटी खिलाफ के तहत आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ के तहत आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल नवयुग स्कूल के नाम रहा। इस दौरान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता का अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल व विद्यालय के संस्थापक हुकम सिंह नेगी ने संंयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को जीवन में खेल के महत्व के बारे में बताया। कहा कि हमें पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी अव्वल रहता चाहिए। इस दौरान सबसे पहले सेमीफाइनल मुकाबला नवयुग पब्लिक स्कूल व बाल भारती के बीच खेला गया। जिसमें बाल भारती 2-0 से विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला राइजिंग सन पब्लिक स्कूल व एवीएन के मध्य खेला गया। जिसमें 2-0 से राइजिंग सन पब्लिक स्कूल विजेता रहा। इसके उपरांत फाइनल मुकाबला नवयुग पब्लिक स्कूल व राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। नवयुग के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 3-0 से फाइनल मुकाबला जीता। इस दौरान बेहतर खेल का प्रदर्शन् करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महेंद्र सिंह बिष्ट, कुलदीप अग्रवाल, अनिल बहुगुणा, मणिराम शर्मा, अमित भारद्वाज, चंद्रपाल पटवाल, ताजवर सिंह, महेंद्र सिंह रावत, विक्रम नेगी, धीरेंद्र कंडारी, डीएस नेगी आदि मौजूद रहे।