जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : तैलीपाड़ा स्थित आरपी पब्लिक स्कूल में आयोजित बॉलीवॉल का फाइनल मुकाबला नवयुग पब्लिक स्कूल के नाम रहा। इस दौरान विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
फाइनल मुकाबले नवयुग पब्लिक स्कूल व डैफोडिल्स के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले में नवयुग ने डैफोडिल्स को पराजित कर ट्राफी अपने नाम की। नवयुग पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य नीलम नेगी ने कहा कि बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन कर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कहा कि इससे पूर्व भी विद्यालय कई प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबले जीत चुका है। कुछ समय पूर्व आईएचएमएस, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में भी वालीबाल प्रतियोगिता हुई थी। इन प्रतियोगिताओं में भी उनका विद्यालय विजेता रहा। कहा कि विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। टीम की प्रशिक्षक प्रतिमा व संतोश ध्यानी ने बताया कि प्रतिदिन विद्यालय में बच्चों को विभिन्न खेलों का अभ्यास करवाया जाता है।