नयारघाटी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु, द्वारीखाल केसीसी ने जीता उदघाटन मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नयारघाटी क्रिकेट टूर्नामेंट एवं हंस अस्पताल चमोलीसैंण के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से मां गोरजा क्रिकेट समिति सीला बांघाट के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। उदघाटन मैच में द्वारीखाल केसीसी ने बुंगा इलेवन की टीम को पराजित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस चौबट्टाखाल अध्यक्ष रोहन सिंह नेगी, विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष ज्योति डोबरियाल, ग्राम प्रधान चमोलीसैंण मीना देवी, महावीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। इसलिए खेल भावना से खेलना चाहिए। मैच के पहले दिन द्वारीखाल केसीसी बनाम बुंगा इलेवन की टीम के बीच मुकाबला खेला गया। द्वारीखाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 103 रन बनाए, हिमांशु रावत ने नॉट आउट रहते हुए सर्वाधिक 74 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में बुंगा की टीम 45 रन ही बना सकी। द्वारीखाल टीम के बोलर करन ने हैट्रिक कर लगातार 4 विकेट लिए। इस मौके पर मुकेश बहुगुणा, नितिन काला, कृष्ण काला, नवलकिशोर, आयुष आदि मौजूद रहे।