नई टिहरी जिलाधिकारी की कार्यशैली पर उठे थे सवाल
संवाददाता, नई टिहरी। कोरोना के संक्रमण को लेकर डीएम टिहरी डॉ. वी. षणमुगम की कार्यशैली पर जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए थे। शासन तक उनकी निष्क्रियता की शिकायत पहुंची थी, जिस पर शासन ने उन्हें हटा दिया। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल को टिहरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने डीएम टिहरी डॉ. वी. षणमुगम के ट्रांसफर पर कहा कि कोरोना काल में जिले के आला अधिकारी डीएम को खुद ही आगे रहकर बचाव अभियान में जुटना चाहिए। लेकिन डीएम अपने दफ्तर से बाहर ही नहीं निकल रहे थे। जिस कारण शासन में उनकी कार्यशैली को लेकर बातें गई। खुद मैंने भी इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद डीएम का तबादला किया गया है। विधायक ने कहा कि कोरोना काल में हर किसी की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए सरकार के जनप्रतिनिधि और डीएम जैसे अधिकारियों को खुद आगे आना होगा।