एनबीई ने डीएनबी पीजी डिग्री कोर्स के लिए दो सीटों की दी स्वीकृति
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमडी, एमएस, डीएनबी (डिग्री) पीजी कोर्स के लिए एनबीई ने बाल रोग विभाग में दो सीटों के लिए स्वीकृति दे दी है। स्वीकृति मिलने के बाद अब बाल रोग विभाग में डिग्री कोर्स शुरू होने से स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार होंगे। डीएनबी डिग्री कोर्स की स्वीकृति हेतु बीते वर्ष 9 नवम्बर को एनबीई टीम के सदस्य ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद से आये डॉ. आरएन मंडल ने बाल रोग विभाग का निरीक्षण किया था। जिसमें बाल रोग विभाग व निक्कू वार्ड सहित अस्पताल के तमाम बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के संदर्भ में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद एनबीई ने बाल रोग विभाग में डीएनबी पीजी डिग्री कोर्स के लिए दो सीटों पर अनुमति दे दी है। अब पीजी कोर्स के लिए पीजी रेजिडेंट चिकित्सक मिलने से बेस चिकित्सालय में मरीजों के इलाज में गुणात्मक इजाफा होगा। पीजी में प्रवेश लेने के लिए उत्तराखंड के साथ अन्य प्रांतों से पीजी करने के लिए डॉक्टर पहुंच रहे हैं। बाल रोग विभाग के लिए पीजी कोर्स के लिए दो सीटों पर स्वीकृति मिलने पर विभाग व संस्थान ने खुशी जाहिर की है। अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पीजी सीटो की कुल संख्या 52 हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि एनबीई ने सीटों की स्वीकृति पर पत्र भेजा है जो कि मेडिकल कॉलेज के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से आज मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा संसाधन बढ़ रहे हैं। (एजेंसी)