एनसीसी कैडेट करेंगे जलियावाला बाग नाटक का मंचन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आजादी के 73वें वर्ष के उपलक्ष्य में देशव्यापी उत्सव के तहत एनसीसी कैडेट श्रीनगर में जलियावाला बाग नाटक का मंचन करेंगे। इसके अलावा कैडेड शहर क्षेत्र में रैली निकाल स्थानीय निवासियों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।
एनसीसी के कर्नल जेके घोष ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में देशव्यापी उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत एनसीसी कैडेट भी समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। कर्नल घोष ने कहा कि उत्सव के तहत मंगलवार को 2 यूके एनसीसी के कैडेट श्रीनगर में एक रैली आयोजित करेंगे। जिसमें शहर क्षेत्र में फैला प्लास्टिक एकत्र किया जाएगा। साथ ही स्थानीय निवासियों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। स्थानीय निवासियों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जाएगा। रैली के बाद एनसीसी कैडेट जीजीआईसी श्रीनगर में जलियावाला बाग कांड नाटक का मंचन करेंगे। यहां सामाजिक कार्यकर्ता डा. अरुण कुकसाल व शिक्षक अखिलेश चंद्र चमोला कैडेटस को संबोधित करेंगे।