-एक्सरसाइज एनसीसी योगदान अभियान शुरू, करीब 150 कैडेट दे रहे योगदान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना संक्रमण से आम जनों के बचाव के लिए अब एनसीसी कैडेट भी मैदान में उतर गए हैं। कैडेट आम जनता को जागरुक करने के साथ ही मास्क, सैनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं। वही बाजार व शहरी क्षेत्रों में पुलिस का भी सहयोग कर रहे हैं।
आमजनों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए रक्षा मंत्रालय की पहल पर एनसीसी कैडेट का एक्सरसाइज एनसीसी योगदान अभियान शुरू किया गया है। 4 यूके कंपनी के 150 कैडेटस इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं। कंपनी के कमांडिंग आफिसर कर्नल जेके घोष ने बताया कि अभियान के तहत एनसीसी कैडेट पुलिस के साथ आम व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक कर रहे हैं। कर्नल घोष ने बताया कि कैडेट को अभियान में शामिल करने से पूर्व उनके अभिभावकों से सहमति ली गई है। अभिभावकों व कैडेटस से फार्म भरवाया गया है। जिसे मुख्यालय भेजा गया। मुख्यालय से स्वीकृति मिलने पर ही कैडेट को अभियान में शामिल किया गया है। कैडेट दो बजे तक बाजारों व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करने के साथ ही मास्क व सैनेटाइज भी वितरित करेंगे। कर्नल घोष ने बताया कि वार रूम में भी कैडेटस की ड्यूटी लगाए जाने की संभावना है।