एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली
बागेश्वर। एनसीसी कैडटों और एनएसएस स्वयंसेवियों ने रैली निकाली। उन्होंने लोगों को डेंगू के प्रति सावधान रहने को कहा। आसपास जो ठहरा पानी, मच्छर होने की यही निशानी आदि स्लोगनों के जरिए लोगों को जागरूक किया। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तीस सितंबर तक डेंगू रोकथाम पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइंका के कैडेटों और स्वयंसेवियों ने रैली निकाली। रैली नगर के प्रमुख स्थानों तक गई। रैली में शामिल छात्र दूर होगी डेंगू की बीमारी यदि होती हम सबकी भागीदारी, गांव-गांव व शहर-शहर डेंगू मुक्ति की चली लहर, हम सबका एक ही नारा डेंगू मुक्त हो देश हमारा आदि स्लोगनों के जरिए लोगों को जागरूक किया। इससे पूर्व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें आयुष मेर प्रथम, नरेंद्र सिंह असवाल द्वितीय तथा सौरभ पांडा तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान डेंगू रोग के लक्षण, बचाव के तरीके बताए गए। डेंगू को रोकने का सबसे बेहतर उपाय मच्छरों के काटने और घरों के अंदर और आसपास मच्छरों के प्रजनन को रोकना है। मच्छरदानी, मच्छ भगाने वाले साधनों का उपयोग करें। पूरे आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए। यहां एनसीसी अधिकारी दीप चंद्र जोशी, संजय टम्टा, गोविंद प्रकाश, इंद्रा मिश्रा, विद्या कांडपाल, विशन राम, गिरीश रावत, संतय मसीह, मयंक नेगी रहे।