एनसीसी सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी 31 यूके बीएन एनसीसी हरिद्वार के हवलदार धरमपाल सिंह बिष्ट ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमें देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की याद दिलाता है।
हवलदार धरमपाल सिंह बिष्ट ने एनसीसी के कैडेटों को एनसीसी के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि एनसीसी सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस है, साथ ही एक स्वैच्छिक संगठन है, जिसमें सम्पूर्ण भारत के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से कैडेटों को भर्ती करते हैं। कैडेटों को एनसीसी संस्था के साथ ड्रील के बुनियादी नियम, मानचित्र अध्ययन, हथियारों के प्रशिक्षण के विषय में बताया जाता है। एनसीसी का उद्देश्य एकता और अनुशासन का महत्व कैडेटो को बताना है। कार्यक्रम में प्राचार्य ने कैडेटो को एनसीसी के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर महाविद्यालय से झण्डाचौक तक पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई है। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने लोगों से प्रदूषण न फैलाने और प्रर्यावरा के प्रति सजग रहने की अपील की।