छात्र एनसीसी के लिए करें रजिस्टे्रशन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राठ महाविद्यालय, पैठाणी में एनसीसी निदेशालय ने यूनिट को हरी झंडी दे दी है। इसके तहत महाविद्यालय को 106 सीट की स्वीकृति मिली है। प्राचार्य डॉ. नेगी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी एनसीसी विंग की स्थान होनी चाहिए। अभी स्नातक में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर गुरुवार तक रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, इसी तिथि तक एसीसी लेने वाले छात्र अपना रजिस्ट्रेशन एनसीसी के लिए कर सकते है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार नेगी ने बताया कि पिछले 6 सालों से एनसीसी यूनिट स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। कहा कि एनसीसी यूनिट मिलने से यहां पढ़ने वाले छात्रों को इसका लाभ आसानी से मिल सकेगा। एनसीसी यूनिट को हरी झंडी मिलते ही कॉलेज ने इसी सत्र से एनसीसी के लिए भी छात्रों से आवेदन मांगे है। बताया कि पूरे राठ क्षेत्र के छात्रों को एनसीसी का लाभ पिछले लंबे समय से नहीं मिल पा रहा था। एनसीसी सर्टिफिकेट हासिल करने में अब छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में एनसीसी प्रमाण पत्र का लाभ मिलता है, लेकिन यूनिट नहीं हो पाने की वजह से यहां के छात्र इससे वंचित हो जाते थे। साथ ही सरकारी सेवाओं में भी इस प्रमाण पत्र का वेटेज दिया जाता है तो एडमिशन में भी वेटेज मिलता है। आर्मी, एयरफोर्स, नेवी व सभी पैरामिलिट्री फोर्स के लिए एनसीसी का सी सर्टिफिकेट हासिल करने वाले छात्र को छूट भी मिलती है।