एनडीए परीक्षा के लिए होगा हरिद्वार में तीन ट्रेनों का ठहराव
हरिद्वार। रविवार यानी आज देहरादून में होने वाली एनडीए (नेशनल डिफेंस अकादमी) की परीक्षा के लिए रेलवे ने तीन ट्रेनें चलाई हैं। हरिद्वार में तीनों ट्रेनों का ठहराव होगा। रविवार तड़के चार बजे विशेष परीक्षा ट्रेन दिल्ली-देहरादून-दिल्ली हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद यहां से देहरादून के लिए रवाना होगी। दूसरी ट्रेन 4:15 पर मुरादाबाद देहरादून आएगी। तीसरी ट्रेन दिल्ली-देहरादून हरिद्वार पहुंचेगी। इसके बाद यहां से भी परीक्षार्थी इन ट्रेन के माध्यम से परीक्षा देने के लिए देहरादून को रवाना होंगे। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र दिखाकर ट्रेन का टिकट ले सकते हैं। जिसके पास प्रवेश पत्र नहीं होगा उन्हें ट्रेन का टिकट नहीं मिल सकेगा। क्योंकि यह ट्रेन विशेष रूप से परीक्षार्थियों के लिए ही संचालित की गई है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक बीएस रावत ने बताया कि दिल्ली और मुरादाबाद का रेलवे की ओर से अलग-अलग किराया निर्धारित किया गया है। देहरादून से वापसी करते हुए पहली ट्रेन मुरादाबाद देहरादून 11 बजे हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद यहां से रवाना होगी। दूसरी ट्रेन दिल्ली देहरादून दिल्ली 11:30 पर पहुंचेगी। 11:35 पर यहां से रवाना होगी। तीसरी ट्रेन 12:30 बजे आएगी। जबकि 12:35 पर रवाना हो जाएगी।