चमोली : अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत सोमवार को पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज ग्वालदम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 15वीं वाहिनी की टीम ने एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित किया। कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के निर्देशन में इंस्पेक्टर पंकज कुमार एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को विभिन्न आपदाओं से निपटने के व्यावहारिक उपाय सिखाए। प्रशिक्षण के दौरान एनडीआरएफ की भूमिका और जिम्मेदारियों के साथ ही हृदयघात की स्थिति में सीपीआर देने, गला रुकने पर प्राथमिक उपचार, रक्तस्राव नियंत्रण, आपात स्थिति में घायल व्यक्ति को सुरक्षित ले जाने, अस्थायी स्ट्रेचर बनाने, भूकंप, बाढ़ और अग्निकांड जैसी आपदाओं में अपनाई जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी गई। टीम ने इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आपदाओं से निपटने की महत्वपूर्ण तकनीकें सीखीं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार को डी.एम. किट एवं जागरूकता पैम्पलेट वितरित किए गए। प्रधानाचार्य प्रताप सिंह चौहान ने एनडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। (एजेंसी)