बिग ब्रेकिंग

गुजरात में बिपरजॉय का कहर, एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा, 18-19 को हिमाचल में दिखेगा असर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, एजेंसी। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक रूप लेकर गुरुवार देर शाम को 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से टकराया। तेज हवाओं के कारण इन इलाकों में हजारों पेड़ और खंभे ताश के पत्तों की तरह गिरने लगे। चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ 13 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से उत्तर- पूर्व की ओर बढ़ रहा है। तूफान शुक्रवार सुबह गुजरात के जखौ बंदरगाह से लगभग 40 किमी उत्तर पूर्व में और नलिया से 30 किमी उत्तर में केंद्रित था। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से शुक्रवार यहां जारी बुलेटिन के अनुसार अति प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ शुक्रवार तडक़े अढ़ाई बजे गुजरात के जखौ बंदरगाह से लगभग 40 किमी उत्तर पूर्व में और नलिया से 30 किमी उत्तर में केंद्रित है। चक्रवात के खतरे को देखते हुए 95 हजार से ज्यादा लोगों को तटीय इलाकों से पहले ही रेस्क्यू किया जा चुका है। कमांडर कोस्ट गार्ड रीजन-नॉर्थ वेस्ट के इंस्पेक्टर जनरल एके हरबोला ने बताया कि हमने गुजरात में 15 जहाज और सात एयरक्राफ्ट तैयार रखे हैं। एनडीआरएफ की 27 टीमें भी तैनात हैं।मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के अलावा 10 अन्य राज्यों में इस तूफान का असर देखा जा रहा है। इनमें राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, लक्षद्वीप, केरल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय शामिल हैं। यहां के कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!