जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मंगलवार को बाल विकास परियोजना कोट विकासखंड के द्वारा आयोजित “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” योजना के तहत अफसर बिटिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज बेटियों ने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित कर अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन किया है। सरकार ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसी मुहिम चलाई हुई है।
राजकीय इंटर कॉलेज दौंदल में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती अंजू चमोली ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का प्रयास किया जाए। वन स्टाफ सेंटर के प्रशासिका श्रीमती लक्ष्मी रावत ने पोक्सो एक्ट की जानकारी दी। साथ ही बाल अधिकार और महिलाओं पर हो रहे हैं अपराध और रोकथाम के बारे में बताया। स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट विमल भट्ट द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई। एएनएम श्रीमती विनीता एवं श्रीमती मोनिका मैडम ने व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बालिकाओं को जानकारी दी। इस मौके पर बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर श्रीमती सीता बिष्ट, प्रधानाचार्य यशवीर लिंगवाल आदि मौजूद थे।