गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक: विनय श्रोत्रिय
मुस्लिम समाज ने किया नमामि गंगे विभाग संयोजक विनय श्रोत्रिय का स्वागत
हरिद्वार। नमामि गंगे विभाग संयोजक विनय श्रोत्रिय का भाजपा के वरिष्ठ नेता मनव्वर कुरैशी के संयोजन में मुस्लिम समाज के लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मनव्वर कुरैशी ने कहा कि विनय श्रोत्रिय को नमामि गंगे विभाग संयोजक बनाए जाने से गंगा को स्वच्छ, अविरल बनाए जाने की मुहिम को बल बनेगा। केंद्र एवं राज्य सरकारें नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा घाटों एवं तटों को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने की मुहिम चला रही है। करोड़ों के प्रोजेक्ट से गंगा को प्रदूषण मुक्त किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का आभार जताया। विनय श्रोत्रिय लंबे समय से भाजपा की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। उपनगरी ज्वालापुर की विभिन्न समस्याओं को हल करने में भी विनय श्रोत्रिय निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। कर्मठ ईमानदार छवि के युवाओं को भाजपा पार्टी हमेशा ही आगे बढ़ाने का काम करती है। उन्होंने रानीपुर विधायक आदेश चौहान का भी आभार प्रकट किया। नमामि गंगे विभाग संयोजक विनय श्रोत्रिय ने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गो के हितों को ध्यान मे रखते हुए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। मुस्लिम युवाओं का रूझान भाजपा पार्टी की और बढ़ रहा है। पार्टी की रीति नीतियों से प्रभावित होकर मुस्लिम समाज के युवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं। विनय श्रोत्रिय ने कहा कि मां गंगा हमारी आस्था की पहचान है। लाखों करोड़ों की आस्था मांग के प्रति है। मां गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने की सभी की सहभागिता जरूरी है। नमामि गंगे के तहत चलायी जा रही अनेकों योजनाओं को गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाया जा रहा है। बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालु नमामि गंगे घाट की सुन्दरता देखकर खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे विभाग से संचालित होने वाली योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उपनगरी ज्वालापुर के गंगा घाटों को भी और सुन्दर बनाए जाने के प्रयास किए जाएंगे। विनय श्रोत्रिय ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उस जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाया जाएगा। स्वागत करने वालों में फुरकान अंसारी, अजीम, शाहनवाज कुरैशी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।