बालिकाओं के स्वास्थ्य शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता
पिथौरागढ़। बालिकाओं के स्वास्थ शिक्षा को लेकर बालिका गृह में एक बैठक हुई। जिसमें जिला बालकल्याण समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट ने कहा कि बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर काम करने की आवश्यकता है। मंगलवार को बालिका गृह जाखनी में हुई बैठक में भट्ट ने कहा बालिकाओं की शिक्षा बेहद आवश्यक है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य सहित रचनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा की । समिति की सदस्य रेखा रानी ने बालिकाओं की शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। पुलिस विभाग की पूजा मेहरा ने बताया कि केंद्र में रह रही बालिकाओं के बारे में जानकारी ली। जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय गौरव ने बताया कि कार्ड बालिका गृह में निवासरत बालिकाओं के सर्वागीण विकास को लेकर प्रबन्धन समिति कार्य कर रही है। चिकित्सक ललित भट्ट ने बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करायी । बैठक में केंद्र अधीक्षिका हेमा कापड़ी, जिला संरक्षण अधिकारीातू भट्ट, निर्मला पाण्डेय, ममता लूंठी, सुनीता चन्द, पूजा वल्दिया मौजूद रहे।