बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता
डायरिया से बचाव को 31 अगस्त तक चलेगा अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शनिवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डायरिया रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिले की सभी चिकित्सा इकाइयों में यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। अगर डायरिया के लक्षण लंबे समय तक बने रहें या गंभीर हों, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना आवश्यक है। विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों में डायरिया के मामलों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य डायरिया के कारण होने वाली शिशु मृत्यु को रोकना है। बताया कि अभियान के दौरान सभी चिकित्सा ईकाइयों में ओआरएस और जिंक कार्नर स्थापित किए जाएंगे। साथ ही आशा कार्यकर्ता और एएनएम द्वारा घर-घर जाकर जिंक और ओआरएस वितरण के साथ ही डायरिया के प्रति आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। बताया कि डायरिया दूषित पानी और दूषित भोजन करने से हो सकता और बरसात में डायरिया होने की आशंका बढ़ जाती है। अभियान के तहत डायरिया से बचाव की जानकारी लोगों को दी जाएगी।