रंगमंच अभिव्यक्ति को संरक्षण एवं संवर्धन की जरूरत
श्रीनगर गढ़वाल : जश्न-ए-विरासत नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन गढ़वाल विवि के एमए थिएटर के छात्र-छात्राओं ने गौरव सिंह के निर्देशन में नागबोडस कृत नाटक नर-नारी उर्फ थैंक यू बाबा लोचनदास का मंचन किया।
नाट्य महोत्सव का गुरुवार को शुभारंभ एसएसबी श्रीनगर के डीआईजी एससी नेगी, एनआईटी श्रीनगर के कुलसचिव एचएम आजाद, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी व कीर्तिनगर के कोतवाल देशराज शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसबी श्रीनगर के डीआईजी एससी नेगी ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है उन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सृजनात्मक पहल की जरूरत है। एनआईटी के कुलसचिव एचएम आजाद ने कहा कि रंगमच अभिव्यक्ति की प्राचीन कला है जिसे संरक्षण एवं संवर्धन की जरूरत है। नाटक में नर नारी दो लिंगों के बीच के आपसी संबंधों को भावनाओं को दिखाता है। (एजेंसी)