ऋषिकेश। मूसलाधार बारिश के चलते सोमवार को नीलकंठ मार्ग पर अचानक मलबा आ गया। जिससे मार्ग पर दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। इससे आखिरी सोमवार पर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक को पहुंच रहे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने पीडब्ल्यूडी की जेसीबी की मदद से मार्ग से मलबा हटवाया, जिसके बाद मार्ग पर आवागमन सुचारु हो पाया। सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे नीलकंठ मोटर मार्ग पर कालीकुंड के समीप अचानक पहाड़ी से मलबा आ गया। मार्ग पर मलबा आते ही वाहनों के पहिये थम गए। मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीडब्ल्यूडी की जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। दोपहर करीब 12 मार्ग से बामुश्किल मलबा हटाया गया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ वाहनों को गरुड़चट्टी के पास ही रोक लिया गया था। फिलहाल मार्ग पर सुचारु रूप से यातायात संचालित किया जा रहा है।