निबंध प्रतियोगिता में नीमा ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि :
पौड़ी : जी-20 कार्यक्रमों के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा में अंग्रेजी विभाग द्वारा भारत में स्वास्थ्य सेवाएं, चुनौतियां एवं अवसर विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग के बीए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता में नीमा ध्यानी तृतीय वर्ष ने प्रथम, पूर्णिमा सोनम तृतीय वर्ष ने द्वितीय व अनुपमा तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी विभाग की प्रभारी डॉ. अंजना शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्राचार्य डॉ. बीपी उनियाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।