जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में विज्ञान संकाय के अंतर्गत परीषदीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर, निबंध सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। पोस्टर प्रतियोगता में नीरज व निबंध में निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरविंद सिंह ने किया। प्रतियोगिताओं के तहत पोस्टर प्रतियोगिता में नीरज प्रथम, दीपक चंद्र द्वितीय व रितिका तृतीय रही। निबंध प्रतियोगिता में निशा केमनी प्रथम, तनु द्वितीय व अंजलि तृतीय रही। गायन प्रतियोगिता में दीपक चंद्र प्रथम, तनु द्वितीय व अर्पणा तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में ईशा डबराल प्रथम, तनीषा द्वितीय व दीपक चंद्र तृतीय रहे। माडल प्रतियोगिता में अनुभव नेगी प्रथम, नीरज द्वितीय व शालिनी तृतीय रही। रंगोली में अर्पणा व ईशा डबराल प्रथम, दक्षिका, तनु, शालिनी व सुनीता द्वितीय और श्रेया डबराल व तनीषा तृतीय रहे। निर्णायक मंडल में प्रो. अशोक कुमार मित्तल, डा. दिवाकर बौद्ध, डा. विनय कुमार देवलाल, डा. अनुराग शर्मा, डा. ऊषा सिंह, बलवंत सिंह, डा. गिरीश चंद्र शामिल रहे।