क्रास कंट्री दौड़ में नीरज, मीनाक्षी, अनुज रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विजय दिवस के अवसर पर कंडोलिया में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 55 बालक व 34 बालिकाओं ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता के तहत ओपन पुरुष में नीरज सिंह, ओपन महिला में मीनाक्षी व अंडर-17 में अनुज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालिका में सिमरन गुसांई, अंडर-14 बालिका में तानिया, अंडर-14 बालक में मुकुल पहले स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। खेल विभाग द्वारा अंडर-14, 17 व ओपन बालक, बालिकाओं की क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन कंडोलिया पार्क से किया गया। अंडर-14 बालक, बालिकाओं की दौड़ मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कंडोलिया पार्क तक हुई। अण्डर-17 बालक, बालिका व ओपन वर्ग महिला की दौड़ सर्किट हाउस से वापस कण्डोलिया पार्क तक व ओपन बालकों की क्रास कंट्री दौड़ कंडोलिया पार्क से देवप्रयाग रोड़ पेट्रोल पंप तक वापस कण्डोलिया पार्क तक की गयी। इस मौके पर जिला क्रीडा अधिकारी अनूप बिष्ट आदि मौजूद रहे।