अग्निवीर योजना लागू कर युवाओं के साथ किया छलावा : नेगी
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के पूर्व सैनिक विभाग के उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल राम रतन नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लागू कर सेना में जाने वाले इच्छुक युवाओं के साथ छल किया है। बताया कि आरटीआई-2005 के अनुसार 2022-23 में सेना में जाने वालों की संख्या 34 लाख थी, जोकि वर्तमान समय में 10 लाख के करीब हो गई है।
श्रीनगर में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि युवाओं का सेना की ओर से रूझान कम हो रहा है। कहा कि भारत में बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है। तीन में से एक ग्रेजुएट नौकरी की तलाश में है। कहा कि सरकार ने जीएसटी और विमुद्रीकरण और अनियोजित लॉकडाउन जैसी नीतियों से 90 प्रतिशत नौकरियां पैदा करने वाले एमएसएमई को नष्ट कर दिया है। परिणाम स्वरूप युवा कम वेतन पर ही काम करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रतिभाशाली देशभक्त युवाओं को सेनाओं में स्थायी नौकरी मिले। बैठक में बलवीर सिंह पंवार, संजय कुमार, सते सिंह भंडारी, रणवीर लाल, विपिन रावत, सतेंद्र सिंह कठैत सहित आदि मौजूद थे। (एजेेंसी)