चम्पावत। लोस सामान्य निर्वाचन की तैयारियां जोरों पर हैं। बूथों पर ड्यूटी के लिए रवानगी से पहले पुलिस लाइन में एसपी ने जवानों को ब्रीफ किया। कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही पर संबंधित कर्मचारी-अधिकारी खुद जिम्मेदार होंगे। एसपी अजय गणपति ने मंगलवार को चम्पावत के गोरलचौड़ मैदान में मतदान पार्टियों में लगने वाले जोनल व सेक्टर अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग की गयी। मतदान में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुशासित रहकर वर्दी धारण करने, पोलिंग बूथ का भली-भांति निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को पूर्व में ही सही करने, मादक पदार्थों का सेवन न करने, सभी मतदाताओं को एक लाइन में लगाने, आतिथ्य स्वीकार नहीं करने, पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बगैर बूथ के अंदर प्रवेश नही करने के निर्देश दिए गए। यहां डीएम नवनीत पांडेय ने कहा कि पोलिग बूथ पर ज्वलनशील पदार्थ (बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाइटर आदि) पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मतदान बूथ पर मोबाइल फोन प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल योगेश उपाध्याय समेत अन्य रहे।